मुजफ्फरपुर: भारी हंगामे के बीच बाबा गरीब नाथ मंदिर न्यास बोर्ड की बैठक हुई। बैठक अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व मे की गई। बैठक को लेकर मंदिर के पुजारी और न्यास बोर्ड के सदस्य दो गुटों में बंट गए। मंदिर के पुजारियों ने बैठक का विरोध किया है। मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि मंदिर न्यास बोर्ड की बैठक हो रही है, जिसमें मंदिर के पुजारियों को ही बाहर रखा गया है।न्यास बोर्ड जजिया कानून लागू करना चाहती है। बैठक में श्रद्धालु और पुजारियों का ख्याल नहीं रखा गया है। साथ ही पूजा का चार्ज बढ़ाने की बात कही जा रही है, जबकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई सुविधा नहीं है। हम लोगों की मांग है कि मंदिर के पुजारी श्रद्धालुओं को भी ध्यान में रखते हुए किसी भी चीज का राशि तय करें।



