मुजफ्फरपुर: विश्व योग और संगीत दिवस पर बुधवार को रामबाग रोड स्थित सुरंगमा कला केंद्र में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उद्घाटन साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, वरिष्ठ रंगकर्मी कामेश्वर सिन्हा सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉ पुष्पा प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की।

जिसके बाद मियां मल्हार में अंबर के ग्रह गान और भिखारी ठाकुर के लोकगीत पियवा गइलन कलकतवा ऐ सजनी की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही “गमे दिल को इन आंखों से छलक जाना भी आता है” जैसे गाने सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में डॉ. सिद्धिशंकर मिश्रा ऑर्गन, सलीम अहमद हारमोनियम, मिलिंद तबला और प्रमोद पारकर्सन पर संगत कर रहे थे।

धन्यवाद ज्ञापन सचिव माया शंकर प्रसाद ने किया। मौके पर सत्येंद्र कुमार सत्येन, दीक्षा उपाध्याय, रामवृक्ष चकपुरी, आलोक कुमार अभिषेक, अंजनी कुमार पाठक, आशा सिन्हा, उमेश राज, सविता राज, डॉ अनु शांडिल्य, सीमा चौधरी, चंदन आर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।







