शेखपुरा: शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में एक शिक्षक ने अवैध संबंध की आशंका में अपनी पत्नी की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने चेहरे को कूच दिया। फिर लाश को सेप्टिक टैंक (शौचालय की टंकी) में छिपा दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आोरपित ने अपनी बेटी को बताया कि तुम्हारी मां की लाश को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया है। पिता की बात सुनते ही बेटी के होश उड़ गए। आरोपित पति (50 वर्ष) मसूदन मांझी गांव के ही मध्य विद्यालय में शिक्षक (टोलासेवक) है। वहीं, पत्नी सुमित्रा देवी (45 वर्ष) है। जानकारी के मुताबिक, पति को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इसी को लेकर उसने पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या की और चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कूच दिया। फिर लाश को छिपाने के लिए अपने ही घर की सेप्टिक टैंक का उपयोग किया और उसमें लाश को फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपित पति को किया गिरफ्तार
फिर अपनी बेटी को घटना की जानकारी दी। बेटी ने पुलिस को फोन कर राज से पर्दा उठा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। फिर सेप्टिक टैंक में महिला की लाश देख पुलिस दंग रह गई।
नाक पर कपड़ा बांधकर पुलिस ने निकाला शव
शौचालय टंकी की बदबू से पुलिसकर्मियों को नाक पर कंपड़ा बांधना पड़ा। सभी को घिन्न आ रही थी। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद महिला की लाश को निकाला गया। बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय के टंकी से लाश को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


