मुजफ्फरपुर: ब्रह्मर्षि विकास संगठन द्वारा मनाई गई स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती

मुजफ्फरपुर: आज श्री इंटरनेशनल होटल मरीपुर में ब्रह्मर्षि विकास संगठन द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती, महान किसान नेता की जयंती मनाई गई. साथ ही करियर मेकर के सहयोग से चलाये जा रहे बालयकुलम के दर्जनों बच्चों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया.उक्त बैठक में शहर एवं उसके ग्रामीण क्षेत्रों से सैकरों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी को  सम्मानित किया गया। शहर के गणमान्य प्रतिनिधि में डॉक्टर, पूर्व मंत्री, एडवोकेट, पत्रकार, शिक्षाविद, व्यवसाई एवं कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.मुख्य रूप से बोलते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि ऐसे अवसर को हमें लोगों को आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए. लोगों को अपने खेती एवं व्यवसाय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. यहीं नहीं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा को ज्यादा ध्यान देना चाहिए.सरकारी नौकरी की संख्या कम है इसलिए अन्य कार्यों पर ध्यान देकर परिवार और समाज को मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर ब्रह्मर्षि विकास संगठन के मीडिया प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल के युवा अध्यक्ष अमित कुमार, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेन्द्र कुमार,प्रसिद्ध  फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार,

शल्य चिकित्सक, डॉ. अशोक शर्मा, प्रशिद्ध चिकित्सक, पाराशर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. विजयेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार श्री विभेस त्रिवेदी, काव्यात्री श्रीमती मीनाक्षी मिलन, शिक्षाविद श्री राजेश मिश्रा, प्रसून कुमार, डॉ. राजेश रंजन, प्रो. अरुण कुमार सिन्हा, व्यवसाई श्री राजीव कुमार, योगेंद्र विद्यार्थी के अतिरिक्त कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.विषय प्रवेश प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. रिटायर्ड बैंककर्मी श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने सभा की अध्यक्षता की एवं स्वागत भाषण दिया. श्री महेश पाण्डेय जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मंच का संचालन करियर मेकर के निदेशक श्री उपेन्द्र कुमार ने किया. सभी को सम्मानित करने हेतु सम्मान पत्र का वितरण संगठन के संयोजक श्री सुनील कुमार द्वारा किया गयाएवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद श्री नर्मदेश्वर बाबू ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading