बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना में विशालकाय अजगर घुस आया. बताया जा रहा है कि रविवार की रात में लगभग 15 फीट का अजगर निकलने से पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. थानाध्यक्ष विजय कुमार रॉय ने बताया कि सांप पर नजर रखते हुए इसकी सूचना जल्द ही वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्य शंकर समेत अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया. जिसे बाद में वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया.
भोजन की तलाश में अजगर
बता दें कि वाल्मीकिनगर थाना वीटीआर जंगल से सटा है. जहां से जंगली सरीसृप रेंगते हुए थाना परिसर के अंदर चले आते हैं. एक्सपर्ट की माने तो बरसात के दिनों में अक्सर ऐसे जीव सूखे जगह का रुख करते हैं और भोजन की तलाश में आबादी वाले जगहों में घुस आते हैं. जहां इन्हें आसानी से भोजन मिल जाता है. छोटे-छोटे जीव जंतु जैसे मेमना, खरगोश, बिल्ली आदि जीव इनका प्रिय भोजन होते हैं. हालांकि अजगर विषैला सांप नहीं होता है लेकिन ये खतरा महसूस होने पर हमला जरूर करता है.
अजगर ने किया शिकार
आमतौर पर यह सुस्त और इसकी चाल धीमी होती है. लेकिन अपने शिकार पर हमला करते समय इसमें बला की फुर्ती देखी जाती है. थाना परिसर से अजगर का रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र के इलाके में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने संभावना जताई की अजगर ने किसी जीव को अपना निवाला बनाया होगा. क्योंकि उसका पेट काफी फूला हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है की थाना परिसर के आसपास से किसी बकरी के बच्चे या खरगोश इत्यादि को अजगर ने निगल लिया होगा।


