छपरा: सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी शादी के दूसरे दिन से ही गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब दूल्हे का कोई पता नहीं चला तो इस संबंध में उसके परिजनों ने पानापुर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है.
सेज पर बैठी दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा लापता
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक जियालाल की नई-नई शादी हुई थी और शादी के दूसरे दिन यानी सुहागरात की रात वो अपनी पत्नी से मिठाई लाने की बात कह कर घर से बाहर निकला. लेकिन आज तक लौट के वापस नहीं आया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि दिनेश महतो के पुत्र 24 वर्षीय जियालाल की शादी 25 जून को रात में मरहौरा थाना क्षेत्र के नथुआ गांव निवासी काशी महत्व की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई थी.
25 जून को शादी.. 26 जून से लापता दूल्हा लापता
26 जून की सुबह जियालाल अपनी दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया. 26 जून की शाम को करीब 6 बजे जियालाल मिठाई लाने की बात कहकर घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर वाटर बाजार गया. जहां से वह अभी तक नहीं लौटा है, परिजन देर रात उसके लौटने का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं लौटा.


