सीवान : बिहार के सीवान में महिला की मौत का मामला सामने आया है. मायके वालों ने इसे हत्या बताकर ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. मामला एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के रहने रिविलगंज थाना क्षेत्र के निवासी अख्तर अंसारी की पुत्री शगुफ्ता खातून की शादी एमएच नगर के शमशुद्दीन अंसारी के पुत्र राजा अंसारी से 28 जून 2020 को हुई थी. शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही महिला की मौत हो गई.
शादी की सालगिरह के पहले हत्या का आरोप
पिता ने बताया कि ”28 को मेरी बच्ची की शादी के सालगिरह है और उससे एक दिन पहले ही दहेजलोभियों ने उसे मार दिया.” घटना के बाद से मृतका के सुसराल वाले घर से फरार हैं. शगुफ्ता खातुन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतका की दो साल की एक बेटी और 10 माह का एक बेटा है, जो बार-बार अपनी मां को ढूंढ रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हसनपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के ससुरावालों से पूछताछ की है. शगुफ्ता खातून के दो बच्चे हैं, एक की उम्र 2 साल और एक बेटा (11 माह) है.


