सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, पीछे से सुशील मोदी; मंत्रिमंडल विस्तार या कुछ और- चर्चा गरम

बिहार के राजभवन से बुधवार दोपहर जब यह खबर आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा कोटे से उनके साथ लंबे समय तक उप मुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी एक साथ अंदर हैं तो राजनीतिक तापमान अचानक चढ़ गया। दोनों अलग-अलग काम से, अलग समय पर गए थे; लेकिन दोनों के एक समय में अंदर होने से अफवाहों का बाजार गरम हो गया। मुख्यमंत्री को 10 जुलाई से पहले मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह कराना है। राजभवन के अंदर चल रहे निर्माण कार्यों को मुख्यमंत्री ने देखा और इसपर संबंधित अफसरों से बात भी की।

Bihar News :सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, पीछे से सुशील मोदी; मंत्रिमंडल  विस्तार या कुछ और- चर्चा गरम - After Opposition Meeting In Patna Bihar Cm  Nitish Kumar In Governor House For23 जून के बाद ही विस्तार की तैयारी शुरू
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी 23 जून को विपक्षी एकता के लिए देशभर के 15 दलों की हुई बैठक के अगले दिन से ही शुरू हो चुकी है। वजह यह है कि हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM Secular) के इकलौते मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के 72 घंटे के अंदर जनता दल यूनाईटेड (JDU) कोटे से सहरसा के सोनवर्षाराज से विधायक रत्नेश सदा को उनकी जगह शपथ दिला दी गई। महागठबंधन सरकार के मुख्य घटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो मंत्रियों के इस्तीफे से खाली हुए पद भी नहीं भरे गए और न ही कांग्रेस (Congress Party) की दो और मंत्रियों की मांग पूरी की गई। सिर्फ रत्नेश सदा के  शपथ के समय कहा गया कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में यह कमियां पूरी कर दी जाएंगी।

कांग्रेस ने मांग भी दुहराई, मगर अभी तेजस्वी बाहर
अगले महीने के पहले पखवारे में ही बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होना है और लगभग उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार के खिलाफ शिमला में विपक्षी एकता को लेकर दूसरी बैठक की तैयारी हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस की अहम भूमिका होगी, इसलिए कांग्रेस की दो और मंत्रीपद की मांग इससे पहले पूरी होनी तय है। संकट फिलहाल यह फंस रहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाहर गए हुए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading