भोजपुर: बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 26 जून यानी सोमवार को अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में दरवाजे पर कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक संदीप शर्मा ने इलाज के दौरान बुधवार को पटना पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, खैरहा गांव में घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर सोमवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये, दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले.
इसके साथ ही मारपीट की इस घटना में जगदीश शर्मा का बेटा संदीप शर्मा (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद जख्मी हालत में परिजन युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर लेकर गए. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए संदीप को रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने घायल युवक को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. धनगाई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने छापेमारी कर घटना के आरोपित कामिंदर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
6 के खिलाफ केस हुआ दर्ज
आपको बता दें कि मृत युवक की मां उर्मीला देवी के बयान पर कामिंदर शर्मा और उनकी पत्नी, बेटे, बहू के अलावा मुन्ना शर्मा, राजदेव शर्मा समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है. इसके साथ ही मृतक युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, संतोष शर्मा, सोनू शर्मा और संदीप पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि छोटा गुडू शर्मा गांव पर ही रहकर पढाई करता है. इस पूरे कृत्य के संबंध में बताया जाता है कि संदीप शर्मा 15 दिन पहले पुणे से अपने गांव खैरहा आये थे. मृतक की दो बहनें भी हैं.


