एक रात की बारिश ने निगमों की पोल, स्कूल तक बंद; अभी चार दिन ऐसी वर्षा का अनुमान

बिहार : बिहार के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पटना के कई प्रमुख स्कूल ने शुक्रवार को पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई ही लेकिन कई नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। पटना, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया और वैशाली समेत कई जिलों के शहरी इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। जल निकासी नहीं होने के कारण टोले- मोहल्ले की सड़कों पर घुटने भ्र जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक पूरी बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather News: Rain alert in all districts including Patna, schools closed, water logging, Hindi Newsजानिए, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 जून से 3 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी बिहार के 38 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय, मुजप्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद समेत 33 जिलों के अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।

पटना में जलजमाव से लोग परेशान 
पिछले 24 घंटे से कई इलाकों में हो रही बारिश से निचले इलाकों के लोग परेशान हैं। कई जगह पर जलजमाव की स्थिति है तो कई जगह पर कीचड़ से लोगों काफी परेशानी हो रही है। पटना के न्यू जगनपुरा बाइपास की सर्विस लेन, लंगरटोली इलाका, बाजार समिति रोड, पटना जंक्शन इलाके कई रोड, एनएमसीएच और गोला रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

खगड़िया, वैशाली और मधुबनी के कई इलाकों में जलजमाव
खगड़िया में कई सड़कों पर जलजमाव है। पूरी तरह से जर्जर खगड़िया के स्टेशन रोड में 10 इंच तक जलजमाव हो गया है। वहीं खगड़िया के मील रोड कचहरी रोड सभी का हाल ऐसा ही है। इधर, वैशाली के कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इधर, लगातार बारिश ने मधुबनी नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। शहर के सभी नाले भरा हुआ है लोगों के घरों कई दुकानों में पानी घुसा हुआ है।
दरभंगा में बारिश से लोग परेशान, जनजीवन अस्त-व्यस्त
दरभंगा नगर निगम के वार्ड 17 में मानसून की पहली बारिश में नगर निगम की पोल खुल गई है। स्थानीय गांधीनगर कटरहिया मुहल्ला में बाढ़ सा नजारा दिखने लगा है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को पीने के लिए पानी भी लाने किये भी घुटने भर पानी हेलकर लाने को मजबूर है। यह नजारा इस इलाके का तब जब नगर निगम ने जलनिकासी के 28 करोड़ रुपये से नाले का निर्माण पिछले 10 वर्षों से करवा रही है। लेकिन यह नाला निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading