छपरा : सारण जिले में बुधवार की रात हत्या की अलग-अलग दो घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया। जलालपुर में पिकअप वैन पर पशुओं की हड्डी लाद खाद फैक्ट्री ले जा रहे चालक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। उन्मादी भीड़ ने बंगरा गांव में बुधवार की रात लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से पिकअप चालक और अन्य को बेरहमी से पीटा। इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ कर पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मृतक की पहचान गौरा ओपी के मझवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय मो. जरीरूद्दीन के रूप में की गई। यूनिक बोन फर्टिलाइजर के मालिक बच्चू मियां ने बताया कि इस घटना में घायल मुंशी नगरा गांव निवासी कयूम खान और तीन अन्य स्टाफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार चालक मो. जहीरूद्दीन यूनिक बोन फर्टिलाइजर रामपुर से मुंशी और तीन अन्य स्टाफ के साथ बनियापुर के पैगंबरपुर से जानवरों की हड्डी लेकर चेतन छपरा -नगरा रोड से नगरा लौट रहा था। इसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र के नदी पर बंगरा गांव में गाड़ी खराब हो गई।
गाड़ी से दुर्गंध आने पर भड़के लोगदुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों ने वहां से गाड़ी दूर हटाने की बात कही, लेकिन गाड़ी ठीक होने में देर हो रहा था। इसी विवाद में मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग हमलावर हो गए और पिकअप वैन के चालक के साथ ही उस गाड़ी में सवार मुंशी सहित चार स्टाफ को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। हालत नाजुक होने की वजह से पिकअप वैन चालक को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सात गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दर्ज प्राथमिकी में सात नामजद और 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

