बिहार की ‘वि’षकन्या’: ऐसे उतारा मौ’त के घाट कि म’रने वाले को शक तक न हो पाया

औरंगाबाद: क्या आप बिहार की विषकन्या के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते तो ये खबर पढ़ लीजिए और होशियार रहिए। क्योंकि अभी भी वो गायब है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसने एक शख्स को ऐसे जहर दिया कि उसे पता भी नहीं चला और वो मौत के मुंह में चला गया। लेकिन जाते-जाते उसने विषकन्या का राज खोल दिया। हालांकि उस विषकन्या का नाम भी अभी किसी को नहीं पता। बस उसका एक छोटा सा पता है लेकिन ये सुराग भी भूसे के ढेर में सुई ढूंढने के जैसा है। ये वारदात मंगलवार की शाम की है। विषकन्या ने एक पुरुष को अपने घर बुलाया और उसे ऐसे जहर दिया, जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। उसने खुशी खुशी जहर पी भी लिया। ये सबकुछ हुआ बिहार के औरंगाबाद जिले में।

पानी में मिला वो जहर, जो हजारों साल बाद भी नहीं होता खत्म... बढ़ा कैंसर का  खतरा - forever chemicals in drinking water america is going to regulate  unpure water ntc mdj -बिहार की ‘विषकन्या’

जिस शख्स की मौत हुई वो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। वो जिला पार्षद के प्रधान सचिव महेश दास हैं। उन्हें एक औरत मंगलवार को सदर अस्पताल में लेकर आई। इसके बाद उसने उन्हें सदर अस्पताल में ही छोड़ा और महेश का मोबाइल लेकर गायब हो गई। मामला जान सदर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सहायक की पत्नी और बेटा सदर अस्पताल पहुंचे और उनकी स्थिति को देख दहाड़ मार कर रोने लगे।

जब महेश दास से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर की रहनेवाली महिला ने पानी में जहर मिलाया था और मुझे दे दिया । इतना कहते ही उनकी आवाज बंद हो गई और वो बेहोश हो गए। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। मगध मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में पहुंचे महेश दास ने इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया।

‘विषकन्या’ ने इसलिए दिया जहर

महेश दास औरंगाबाद शहर के यमुना नगर में रहते है और प्रधान सहायक के पद से रिटायर्ड हो चुके थे। फिलहाल महेश दास संविदा पर जिला परिषद में उसी पद पर कार्यरत हैं। इसी दौरान उनका संपर्क अंबेडकर नगर की रहने वाली एक महिला प्रभा देवी से हुआ था। जिसने किसी जमीन की बिक्री को लेकर उनसे 10 लाख रुपए लिए थे। मगर वो उसकी रजिस्ट्री नहीं करा रही थी। हमेशा टाल मटोल किया करती थी। जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से प्रधान सहायक हमेशा तनाव में रहा करते थे। जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर मंगलवार को दिए गए 10 लाख रुपए मांगने वो प्रभा देवी के घर गए थे। लेकिन पैसा देने के नाम पर उसने ज़हर दे दिया।

‘विषकन्या’ ने कागजात भी छीन लिए

महिला ने पैसा देने की बात कह कर उनसे वो कागज छीन लिया जिसमें पैसे के लेन-देन का जिक्र था। किसी को शक न हो इसलिए प्रभा देवी महेश को सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती भी करा आई लेकिन उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उस महिला की पहचान हो सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading