पटना: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच फतुहा में लूट करने आए अपराधियों ने महिला की गाला रेतकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर धारदार हथियार से महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली. अपराधियों ने घर में महिला को अकेला देखा जिसका फायदा उठाकर घर में घुस गए. महिला से पहले उसके गहने लूटे जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
खून से लथपथ मिला महिला का शव
मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय द्रोपणिया देवी के रूप में हुई. जो रिटायर्ड आर्मी जवान की पत्नी बताई जा रही है. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. वहीं बाहर से घर लौटी युवती ने महिला का खून से लथपथ शव देखा जिसके बाद वह चीखने लगी. लड़की की चीख सुनकर स्थानीय लोग घर में दौरे जहां लोगों ने देखा कि द्रोपनीया देवी खून से लथपथ पड़ी थी. महिला के पति ने बताया कि वो घर से बाहर किसी काम के लिए गए थे. इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
महिला के गहने लेकर चोर हुए फुर
महिला के शरीर पर एक भी गहना नहीं मिला है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फतुहा के डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. महिला के गले से चेन और हाथ अंगूठी निकाल ली गई है. अपराधियों को चोरी की घटना को अंजाम देने से रोकने के दौरान धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है.


