सीवान: बिहार के सीवान निवासी युवक को दुबई में बंधक बना लिया गया है। उसे पाकिस्तानी कंपनी के बंधक बनाया है। आरोप है कि पाकिस्तानी के कंपनी के अधिकारी उसे प्रताड़ित भी कर रहे है। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह भारत सरकार से वतन वापसी में मदद करने की गुहार लगा रहा है। उसने कहा कि पाकिस्तानी कंपनी ने बंधक बना लिया है। मैं अपने वतन लौटना चाहता हूं। सरकार इस मामले में मेरी मदद करें। पीड़ित युवक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के मछवती गांव निवासी कमल देव चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार चौधरी (24) है।
सैलरी मांगी तो मारपीट करने लगे
परिजनों का कहना है कि मुकेश कुमार चौधरी दुबई में वेल्डिंग का काम करने के लिए गया था। वहां पर एक पाकिस्तानी कंपनी में उसे जॉब मिली। कुछ दिन बाद उसने जब सैलरी मांगी तो पैसे देने में आनाकानी करने लगे। मुकेश ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मुकेश ने जब इसकी शिकायत करने की बात कही तो उसे बंधक बनाकर रख लिया। जो वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें मुकेश कह रहा है कि पाकिस्तानी कंपनी के अधिकारी मुझसे जबरन काम करवाते हैं। पैसे मांगने पर मारपीट करते हैं। यह वीडियो मुकेश ने अपने परिजनों को भेजा और देश वापसी की और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भारत सरकार से लगाई है।
एजेंट पर कार्रवाई की मांग कर रहे स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश कुमार चौधरी 18 मई 2023 को दुबई के शारजाह में पाकिस्तानी कंपनी में वेल्डिंग का काम करने गया था। जहां 1 माह बाद उसे सैलरी नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि 8 घंटे के बदले 12- 12 घंटे जबरन मुकेश कुमार चौधरी से पाकिस्तानी कंपनी काम करा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर एजेंट झूठ सच बोल कर मोटी रकम ऐंठ कर विदेश भेज देते हैं। और काम करने वाले इंडियन वर्कर जाकर वहां फंस जाते हैं। सवाल यह है कि क्या मुकेश कुमार चौधरी को जिस एजेंट ने पाकिस्तानी कंपनी में जानबूझकर जानते हुए भेजा। क्या उस पर प्रशासन कुछ कार्रवाई करेगी या फिर मोटी रकम लेकर वह एजेंट ऐसे ही लोगों को फंसा था रहेगा।


