गोपालगंज : शराबबंदी वाले बिहार में अब लग्जरी और महंगी गाड़ियों से शराब की तस्करी होने लगी है. महंगी गाड़ियों से शराब तस्करी करने के पीछे तस्करों की मंशा है कि पुलिस की नजर नहीं पड़ेगी, लेकिन पुलिस भी शराब तस्करों को पकड़कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. गोपालगंज पुलिस ने चमचमाती स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के नटवा मोड़ के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो को जब्त किया. जब्त स्कॉर्पियो से 883 लीटर विदेशी शराब और तीन मोबाइल बरामद हुआ है. तस्करों से पूछताछ की गई तो बताया कि सभी यूपी से शराब की तस्करी कर गोपालगंज लेकर आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों के यूपी के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.
शराब के साथ तीन तस्कर को किया गया गिरफ्तार
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी की तरफ से स्कॉर्पियो में शराब लाई जा रही थी. जिसे जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार, रामचंद्रपुर गांव के सूरज कुमार और न्यूटन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.


