भारी बारिश के कारण रेलखंडों पर जलजमाव, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ गया है. इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच चल रहा काम, देखिए  ट्रेनों की लिस्ट | Work going on between Gautamsthan-Manjhi stations of  Chhapra-Ballia railway line, see the ...कौन-कौन ट्रेन हुई रद्द?

11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द रहा. अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द रहा.इसके साथ 11 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था. वहीं, जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस और अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द रहा.

12-13 जुलाई को भी रद्द रहेगी कई ट्रेनें

बुधवार को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस और सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. 12 और 13 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस और जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

11 जुलाई को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला की बजाय बरेली से किया जाएगा. फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर की बजाय लक्सर से किया जाएगा. 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खुर्जा से किया जाएगा, अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खुर्जा के बीच रद्द रहेगी. 11 जुलाई को कालका से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जाएगा. वहीं देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से होगा.

समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

10 जुलाई को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जाएगा. जयनगर से खुल चुकी गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जाएगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जाएगा. वहीं, 11 जुलाई को ही नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जाएगा.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading