गया : बिहार के गया में नौसिखिया ऑटो चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को टक्कर मार दी. ऑटो के धक्के से 5 बच्चे घायल हो गए हैं. उन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गया जिले के बोधगया थाना अंतर्गत जानपुर गांव की है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद बच्चों के घरों की महिलाएं रोने लगी. हालांकि बच्चों के खतरे से बाहर होने की जानकारी के बाद परिजन शांत हुए हैं.
घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे, नौसिखिए चालक ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है, कि जानपुर गांव में एक घर के बाहर 5 बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच एक ऑटो को चला रहा नौसिखिया ड्राइवर बच्चों को चपेट में ले लिया. ऑटो के धक्के से बच्चे घायल हो गए. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
धक्का मारने के बाद ऑटो लेकर फरार हो गया चालक
घर के बाहर खेल रहे बच्चों को धक्का मारने के बाद ऑटो लेकर उसका चालक फरार होने में सफल हो गया. वहीं, गांव के लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ने की कोशिश की, किंतु वह भागने में सफल रहा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो के चालक को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने के बाद ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है.
बोधगया के ही मस्तपुरा का निकला नौसिखिया ऑटो चालक
बोधगया पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. नौसिखिया ऑटो चालक बोधगया थाना अंतर्गत ही मस्तपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं घायल बच्चे की उम्र 8 से 10 साल की बताई जाती है, जिन्हें इलाज के लिए बोधगया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

