पटना : बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है. जिन्होंने जांच करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर आते ही उनपर लाठीचार्ज किया गया था. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई है. डाकबंगला चौराहे से जांच की शुरुआत की गई है. जिसके बाद टीम पीएमसीएच में निरीक्षण के लिए पहुंची और फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ विजय सिंह की मौत किस तरीके से हुई है. उसकी भी जांच कर रही है. ये जांच मनोज तिवारी, रघुवर दास, सुनीता दुग्गल और बीडी राम कर रहे हैं.
जनार्दन सिंह ने सरकार पर बोला हमला
वहीं, इस लाठीचार्ज में महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सर पर चोट लगी और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद आनन फ़ानन में उन्हें पटना के IGIMS में एडमिट कराया गया था. आज जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस बर्बरता से हम पर लाठीचार्ज किया गया ये तानाशाह कि सरकार नजर आ रही थी. इससे पहले भी हम पर लाठीचार्ज हुआ है, लेकिन जिस तरीके से बीते 2 दिनों पहले हम लोगों पर लाठीचार्ज किया गया इसका जवाब नीतीश कुमार को देना होगा. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया कि सांसद महोदय ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की उसको लेकर भी साफ उन्होंने कहा कि यह सरासर झूठ है. जिला प्रशासन राज्य सरकार के अधीन आती है तो वह कुछ भी बोल रहे हैं.
‘नीतीश कुमार कर रहे हैं राजनीति’
प्रशासन के द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि उन पर मिर्ची पाउडर फेंका गया था. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना से सांसद रविशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किस तरीके की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं. उन्हें भी भुगतना होगा, याद रखें नीतीश कुमार हमारे कार्यकर्ता को पीटा गया इसका बदला हम जरूर लेंगे, हमारे एक कार्यकर्ता शहीद हुए हैं और आप राजनीति कर रहे हैं.


