बक्सर : जैसे-जैसे शराब तस्करी पर कड़ाई हो रही है, तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। गुरुवार की शाम झारखंड से चौगाईं पहुंचे एक मकान मालिक ने वर्षों से बंद पड़े अपने घर का ताला खोला तो शराब की बड़ी खेप देखकर होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलते ही बंद पड़े घर में शराब देखने के लिए पहुंचे लोग शराब को लूटकर भागने लगे।
घटना के बाद पूरे गांव में इस बात की चर्चा हो रही है कि शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सख्ती चल रही है, लेकिन फिर भी शराब की इस तरह से बरामदगी कैसे हुई है? बहुत दिनों के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे मकान मालिक ने घर में शराब मिलने के बाद मेन गेट पर दूसरा ताला लगा दिया है और झारखंड चले गए हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बताया कि ऐसी जगहों पर निगहबानी की जा रही है।
शराब की खेप देख परिवार के उड़े होश
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मुरार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित जागृति मार्केट मोड़ पर राजन ठाकुर पिता मनजीत ठाकुर का पैतृक मकान है। इनके परिवार के लोग बहुत दिनों से झारखंड में रह रहे हैं। परिवार दो-तीन दिन पहले कहीं रिश्तेदारी में आया था। इसी दौरान घर का मुख्य दरवाजे का ताला खोला तो शराब की खेप देखकर होश उड़ गए।
देखने के बहाने पहुंचे लोग बोतलें लेकर फरार
मकान मालिक द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों को घर में शराब होने की सूचना मिली। इतने में ही शराब के लिए लूट मच गई। देखने के बहाने पहुंचे लोगों के हाथ जितनी बोतलें लगी वो लेकर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन के चक्कर से बचने के लिए मकान मालिक घर में दूसरा ताला बंद कर चले तो गए, लेकिन इसको लेकर अनेक तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही हैं। इतना ही नहीं, अब घर में ताला बंद कर बहुत दिनों से बाहर रहने वाले लोग सकते में हैं।
मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि शराब तस्करों का लंबा नेटवर्क है। शराब के शौकीनों की बढ़ती डिमांड और इसमें अच्छी कमाई के कारण तस्कर शराब से मोह भंग नहीं कर पा रहे हैं। शराब तस्करी के धंधे में शामिल लोगों के लगातार पकड़े जाने के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। शराब पर पूरी तरह रोक के लिए पुलिस के साथ एंटी लिकर टास्क फोर्स की भी पैनी नजर है। इसके बावजूद तस्करी रुक नहीं रही है। इलाके में शराब तस्करों का लंबा नेटवर्क है और शहर से लेकर गांव तक इनका जाल फैला है।
