मुजफ्फरपुर : बीते सोमवार की रात्रि में वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार नगर पुलिस अनुमंडल मुजफ्फरपुर क्षेत्र में वाहन चोरों के विरूद्ध निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सघन पुलिस अभियान चलाया गया।
इस कार्यवाही के क्रम में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाईल के पास अखाड़ाघाट रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक मोटर मोटरसाईकिल पर सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल,मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान अहियापुर निवासी साजन कुमार तथा सीतामढ़ी निवासी राम महतो रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है इनका आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।


