बिहार से रूठा मानसून, इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट; राजधानी में झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार

बिहार में मानसून कमजोर होता नजर आ रहा है। इस वजह से बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आई है। राज्यभर में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। राज्यवासियों को झमाझम बारिश के लिए अगले हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, उत्तर और दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक-दो जगहों पर गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण और किशनगंज जिले में वज्रपात यानी ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

bihar weather latest updates imd forecast bihar monsoon news today rainfall  lightning temperature orange yellow alert darbhanga vaishali siwan jamui  saharsa bhagalpur madhubani supaul - Bihar Weather: मौसम विभाग ने इन जिलोंदरअसल, मौसम विभाग के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पटना समेत प्रदेशभर में 24 जुलाई तक मानसून की स्थिति कमजोर रहेगी। इस दौरान राज्य में अधिकतर जगहों पर कम बारिश होगी। पिछले दो दिनों से यह दिखने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 जुलाई के बाद कुछ जगहों पर मानसून की आंशिक सक्रियता रह सकती है।

वहीं, बारिश नहीं होने के कारण पटना समेत 27 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। पटना का अधिकतम पारा 36.6 व 39 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम पारा गया। जबकि, बुधवार तक राज्यभर में बारिश की किल्लत सामान्य से 38 प्रतिशत कम तक पहुंच गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 382.8 मिली बारिश होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 238.1 मिमी बारिश ही सूबे में हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading