नीतीश कुमार की कैबिनेट में इन्हें मिल सकती है जगह, जानें बिहार में कब होने वाला है मंत्रिमंडल विस्तार

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की राजनीति गलियारे में चर्चाओं का बाजार भी तेज हो गया है. दरअसल नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार में किन चेहरों को मौका देंगे इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर से पटना लौटने के बाद अचानक से लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास दस सर्कुलर रोड पहुंच गए और लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में तीनों नेताओं में मुलाकात हुई.

what is the reason of delay nitish kumar cabinet expansion when will the  cabinet expand in bihar : अब होगा... तब होगा... जल्दी होगा...बिहार में इस  जिच की वजह क्या हैइस मुलाक़ात में क्या बात हुई ये तो सामने नहीं आई लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक 22 जुलाई के पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आरजेडी कोटा से दो मंत्री बन सकते हैं. वहीं कांग्रेस कोटा से भी दो लोगों को मंत्री बनाने की खबर आ रही है.
RJD से इनके नाम की चर्चा तेज 

नई कैबिनेट को लेकर जिन नामों की चर्चा तेज है उसके मुताबिक आरजेडी के भूमिहार कोटा से कार्तिक मास्टर फिर से रिपीट हो सकते हैं जिन्होंने तब मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया था जब एक कानूनी मामले में फंस गए थे. जब कोर्ट से उनको राहत मिली तो फिर से मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा तेज है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की जगह दो राजपूत कोटा से नाम की चर्चा तेज है. इनमें पहला नाम डब्लू सिंह और दूसरा चेतन आनंद का है वहीं शिक्षा मंत्री के विभाग को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है.

मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस कोटा से भी दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. जिन नामों की चर्चा है उसके मुताबिक़ ब्राह्मण और राजपूत कोटा से एक-एक लोग नीतीश सरकार में मंत्री बन सकते हैं. राजपूत कोटा से आनंद और ब्राह्मण कोटा से विजय शंकर दुबे का नाम सामने आ रहा है. बता दें, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तब तेज हुई थी जब पटना में बीजेपी विरोधी राजनीतिक पार्टियों की जो बैठक हुई थी बैठक खत्म होने के बाद जब तमाम नेता हॉल से बाहर निकल रहे थे. तभी राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से पूछा था कि मंत्रिमंडल विस्तार कब कर रहे हैं. तब नीतीश कुमार ने कहा था कितना बनाना है और तभी से ये कयास तेज हो गए थे. जब बेंगलुरु की बैठक खत्म हुई है तो नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है.

बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. कई विधायक मंत्रिमंडल विस्तार पर नज़र टिकाए हुए है. ऐसे में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से उनकी नाराज़गी भी बढ़ सकती है जिसको संभलना आसान नहीं होगा. सबसे ज़्यादा समस्या आरजेडी और कांग्रेस को हो सकती है. इस समस्या को हल करना महागठबंधन के लिए मुश्किल होगा क्योंकि पहले ही जदयू और कांग्रेस विधायकों को लेकर चर्चा का बाजर गर्म है क्योंकि बीजेपी और उसके सहयोगियों ने दावा कर रखा है की कांग्रेस और जदयू के कई विधायक संपर्क में है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading