बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न गठबंधन एवं दल तैयारियों में लग गए हैं. विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं तो एनडीए का कुनबा भी अपने आप को सशक्त करने में जुट गया है. वहीं, भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक पीएम मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को घूम-घूमकर बता रहे हैं. दूसरी ओर कई ऐसे भी हैं जो पीएम मोदी के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मेहसी गांव का श्रीरामजानकी मठ चर्चा में आ गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए हर मंगलवार और शनिवार को सुन्दरकांड का पाठ किया जाता है. सबसे विशेष बात यह है कि यह अनुष्ठान बीते दस वर्षों से जारी है.
मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी लगी है, इसके साथ भारत माता की भी तस्वीर मंदिर के अंदर लगी हुई है. मंदिर में विशेष पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी होता है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए हर शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा की जारी है और यहां सुन्दरकांड का जाप होता है.
मठ के पुजारी रामनरेश प्रसाद सिंह बताते हैं कि वर्ष 2013 में 13 सितंबर को बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम सामने रखा था, उसी रात वो मंदिर में बैठक रातभर सोचते रहे, और ईश्वर से कामना की, कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही बनें. इसके लिए अगले दिन यानी 14 सितंबर 2013 शनिवार को सुन्दरकांड की शुरुआत की, जो आज तक चल रहा है. इसके, तीन दिन बाद यानी 17 सितंबर 2013 दिन मंगलवार को बीजेपी सरकार के आने की आस में अनुष्ठान शुरू हुआ.
ग्रामीण बताते हैं कि अबतक 1026 दिन हो चुका है और आगे भी ये अनुष्ठान निरंतर चलता रहेगा. इनका कहना है कि आगामी चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे. वहीं, मंदिर के पुजारी के साथ साथ गांव के लोग भी इस अनुष्ठान में भाग लेने लगे और हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड पाठ करने लगे.
