रूबेला वायरस से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत अगले महीने 07 अगस्त से पटना जिले में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगा. इस अभियान के तहत उन बच्चों को खसरा से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा, जिन्हें किसी कारणवश टीका नहीं दिया जा सका था. सूबे की राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया है.
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके आलावा गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा.
तीन चरणों में होगा टीकाकरण
पहला चरण 07 से 12 अगस्त, जबकि दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरियों एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया कि इस अभियान में आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, नगर निकाय, आईएमए, आईएएम रोटरी, लायंस एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों के बीच समन्वय भी स्थापित किया जाए.
यू-विन पोर्टल में पटना का देशभर में पहला स्थान
यू-विन पोर्टल में पटना जिले को देशभर में पहला स्थान मिला है. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें बच्चों व महिलाओं के लिए टीकाकरण कार्ड बनाया जाता है. कोविड वैक्सीनेशन की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए यू-विन (एप) पोर्टल लॉन्च किया है. इस एप्लीकेशन में एक बार एंट्री होने से ममता कार्ड और टीकाकरण कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. आधिकारिक पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की एंट्री आधार कार्ड से एवं शिशुओं की एंट्री माता-पिता के आधार कार्ड से की जाएगी.

