बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां जाने अपने जिले में तेल की कीमत

पटना: बिहार में आज 20 जुलाई गुरुवार को पेट्रोल और डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल का दाम 95.882 रुपये है. उधर राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. यहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के दाम में 32 पैसै की कमी हुई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये और डीजल की कीमत 94.36 रुपये है.

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े... SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल  का भाव.. | Petrol-Diesel prices increased again... Check Petrol-Diesel  price in your city through SMS.जिले में पेट्रोल की कीमत

समस्तीपुर-107.60 रुपये, भागलपुर- 108.08 रुपये, सिवान-108.47 रुपये, गया-107.94 रुपये, भोजपुर-107.87 रुपये, मधुबनी-108.52 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, दरभंगा-107.51 रुपये, वैशाली -107.30 रुपये, पूर्णिया -108.72 रुपये, मुजफ्फरपुर -107.95 रुपये.

जिले में डीजल का दाम

समस्तीपुर-94.35 रुपये, किशनगंज- 95.99 रुपये, मधुबनी-95.21 रुपये, भोजपुर-94.63 रुपये, वैशाली-94.09 रुपये, दरभंगा-94.65 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.68 रुपये, सिवान-95.19 रुपये, पूर्णिया-95.40 रुपये, भागलपुर-94.80 रुपये, गया-94.69 रुपये.

यहां जाने तेल के दाम

राज्य में जारी पेट्रोल-डीजल के कीमत की जानकारी अब आसानी से एक ही जगह पर मिल सकती है. इसके लिए दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोज रेट अपडेट करती है. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading