बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में डेढ़ लाख पदों पर निकाली जाएगी बहाली

आरा: नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक साथ डेढ़ लाख पदों पर बहाली निकाली जाएगी, ये बहाली स्वास्थ्य विभाग में होगी. इसकी घोषणा खुद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को और भी बेहतर बनाने के लिए इन पदों पर बहाली की जाएगी. पहले ऐसा होता था कि 5 – 5 सालों तक डॉक्टर अस्पताल में नहीं आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी पर कार्रवाई की जा रही है.

Bihar Govt Job 2022 : बिहार सरकार का बेरोजगारों को बड़ा गिफ्ट, दिवाली से  पहले 10 हजार पदों पर शुरू होगी बहाली - bihar government job 2022 bihar  government big gift for unemployed youth 10 thousand posts will be  reinstated before diwali - Navbharat Timesडेढ़ लाख पदों पर बहाली 

बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए डेढ़ लाख पदों पर बहाली की जा रही है. जिसकी घोषणा खुद तेजस्वी यादव ने की है. दरअसल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव आरा में मॉडल सदर अस्पताल व पीकू का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद मंच से ही उन्होंने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत सी गड़बड़ियां थी, जिसको हमने आते ही दूर किया है. पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सरकार ने एक बार में 1000 डॉक्टरों पर कार्रवाई की है.‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा’

उन्होंने कहा कि ओपीडी में डॉक्टर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं तो उन पर कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे. पहले बहुत से डॉक्टर ऐसे थे जो 5-5 वर्षों तक अस्पताल नहीं आते थे या जहां उनकी ड्यूटी होती थी तो जाते ही नहीं थे. अब यह सब नहीं चलने वाला है. सभी पर कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि, गुरुवार को भोजपुर जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल और शिशु गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया गया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading