मुजफ्फरपुर होकर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का बदला रूट, चेक करें लिस्ट

मुजफ्फरपुर : रेलवे में दोहरीकरण के कार्य को लेकर के मुजफ्फरपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के साथ-साथ एन आई कार्य को लेकर कई ट्रेनों की रूट डायवर्ट की गई है. डाइवर्ट रूट में प्रमुख ट्रेनों में मिथिलांचल एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति भी शामिल है.

यात्रीगण ध्यान दें मुजफ्फरपुर से चलने और गुजरने वाली 19 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल यहां चेक करें पूरी लिस्ट - Indian Railways: Passengers note 19 pairs of trains originating ...

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 23 जुलाई से 25 जुलाई तक एन आई कार्य किया जाना है. जिसको लेकर कई ट्रेनें रद्द और रूट डायवर्ट की गई है. जिनमें से कई ट्रेनों का परिचालन 21 जुलाई से प्रभावित होगा, तो कई ट्रेनों का 23 जुलाई से प्रभावित रहेगा.

रद्द ट्रेनें : 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर 23 से 26 जुलाई तक

लेट परिचालन : 21 जुलाई को 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस जयनगर से 60 मिनट लेट और 22 को 11062 जयनगर – लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस जयनगर से 60 मिनट लेट खुलेगी

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जानेवालीं ट्रेनें
25 जुलाई को खुलनेवाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर की जगह मुजफ्फरपुर से खुलेगी.

23 से 26 जुलाई तक 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन जयनगर की जगह मुजफ्फरपुर से खुलेगी.

25 को 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस जयनगर की जगह समस्तीपुर से ही खुलेगी.

24 व 26 को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस जयनगर की जगह समस्तीपुर से ही खुलेगी.

ये ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी

24 से 26 जुलाई तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन
25 को 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल
24 जुलाई को 09466 दरभंगा – अहमदाबाद स्पेशल
24 जुलाई को 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ
23 से 25 तक 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी
24 से 26 तक 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रािं
25 को 12577 दरभंगा – मैसूर बागमती एक्सप्रेस 24 को 13156 सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल
23 जुलाई को 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस
23 से 25 तक 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस
23 जुलाई को 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading