मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। कहीं डिफरमेंट चार्ज के नाम पर अधिक पैसे कटने तो कहीं रिचार्ज का पैसा गायब होने का मामला सामने आ रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली कटने के संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने लगातार पांचवें दिन हंगामा किया।गुरूवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज के समीप उपभोगताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया।
.jpg)
स्मार्ट मीटर को लेकर लोग काफी आक्रोशित है। उपभोक्ताओं ने बताया कि शहरी इलाके में जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है तभी से अधिक बिजली बिल आ रहा हैं। पहले से 4 गुना अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ता है, जबकि बिजली का इस्तेमाल पहले की तरह ही हो रहा हैं। लोगों का कहना है कि कमाई का आधा से ज्यादा पैसा बिजली बिल के रीचार्ज में ख़त्म हो रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बिहार सरकार, डीएम तथा पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है।
बुधवार कीबात करे तो डिफरमेंट चार्ज के कारण हजारों लोगों की बिजली कटने को लेकर रामयादलु सर्किल आफिस के अलावा माड़ीपुर बिजली कार्यालय, कल्याणी और चंदवारा में दूसरे दिन विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मिठनपुरा मदनानी लेन मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय सरोज कुमारी ने बताया कि बैलेंस लो होने के चलते बुधवार की सुबह पांच हजार रुपये का रिचार्ज कराया, लेकिन स्मार्ट मीटर अकाउंट में नहीं जाकर वह पैसा गायब हो गया। उसके बाद सुबह साढ़े सात बजे बिजली कट गई। पैसा अकाउंट में आने और बिजली चालू होने के लिए दो घंटे का इंतजार करना पड़ा।

