मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार ओझा के द्वारा किया गया। यह बैठक मुख्य रूप से आगामी 23 जुलाई को शिक्षक नियुक्ति नियमावली में डोमिसाइल नीति को निरस्त करने के खिलाफ राज्यव्यापी रेल रोको कार्यक्रम सुनिश्चित है जिसके सफलता हेतु विमर्श किया गया साथ में कल मणिपुर में जो घटना घटित हुई है उस पर सर्वसम्मति से इसकी घोर शब्दों में निंदा की गई। कल मुजफ्फरपुर के सरैया गंज टावर पर जाप जिला इकाई के द्वारा गृह मंत्री का पुतला दहन कर इस पर अपना गहरा रोष प्रकट करेगी।
वही पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव जी को इस सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण भेजा गया तथा मुजफ्फरपुर जिले में पार्टी के द्वारा अगले महीने एक बड़ी आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसकी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई जिसके तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा जिला इकाई लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करती है साथ में इस माह के आखिरी तक पूरी जिला कमेटी प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी की संपूर्ण सूची घोषित कर दी जाएगी मुजफ्फरपुर जिला में संगठन काफी मजबूती की ओर अग्रसर है और हम इस सीट पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने का विचार रखते हैं। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी अकेला शिक्षकों के मुद्दे को लेकर पांचवी बार बड़ी आंदोलन के लिए सड़कों पर खड़ी है और इस मुद्दे पर हमारी पार्टी समझौता की स्थिति में नहीं है हमारी पार्टी यह मांग करती है राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर जो इस डोमिसाइल पॉलिसी को निरस्त किया गया है इसे अविलंब लागू किया जाए अन्यथा हम इन मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष करते रहेंगे और जनता के बीच जाएंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से जाप स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू, प्रदेश महासचिव रानू शंकर, रजनीश कुमार, नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार ओझा, कटरा अध्यक्ष मुकेश कुमार राय, गायघाट अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव औराई अध्यक्ष आलोक कुमार जिला सचिव चितरंजन कुमार चंद्रभूषण साह, मोहम्मद यासीन, कुणाल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी गण इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल होकर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपने विचारों को रखा।

