आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार में अगस्त पाँच तक करें आवेदन

पटना:  बिहार सरकार द्वारा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन का नए शैक्षणिक सत्र 2023-25 में आवेदन करने की अंतिम तिथि पाँच अगस्त है।


इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। दाखिले की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://online.akubihar.ac.in/Centres_Adm_Exams2023_I/EntranceTestNotice.aspx । अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग में संपर्क भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह बिहार का एकमात्र मीडिया संस्थान है जो बिहार सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित है। कुल 30 सीटों के लिए नामांकन होना हैं। इंडस्ट्री तथा शिक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस विभाग की स्थापना हुई है।


आधुनिक सुविधा से लैस है विभाग

यहाँ सुविधाओं की बात की जाए तो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल स्मार्टबोर्ड, वातानुकूलित व स्मार्ट क्लासरूम, पूर्णत: वाईफाई कैम्पस, बुक्स एंड फिल्म लाइब्रेरी, स्टूडियो, आधुनिक इक्विपमेंट, विडियो कैमरा, स्टील कैमरा, गो प्रो कैमरा, मल्टीमीडिया लैब, मोजो (मोबाइल जर्नलिज्म) यूनिट, डाटा प्रो, टैस्कैम रिकॉर्डर, वीडियो कैमरा आदि उपकरण हैं।


क्‍या कहना है विभाग के विद्यार्थियों का ?

एमए चतुर्थ वर्ष के छात्र ओम प्रकाश ने बताया कि यदि कोई स्टूडेंट ग्रेजुएशन पास है और पत्रकारिता, कम्यूनिकेशन, फिल्‍म व विज्ञापन के फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए इस प्रतिष्ठित संस्थान में नामांकन लेने का शानदार मौका है। देश के बड़े संस्थानों के समरूप आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं से लैस, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा हमेशा होने वाली अन्य गतिविधियों से आने वाले छात्र काफी लाभान्वित होंगे। यहां के विद्यार्थियों का चयन आकाशवाणी पटना में एयर नेक्स्ट शो होस्ट करने के लिए हुआ है। साथ ही नेटवर्क 18 न्यूज़ चैनल में भी हुआ है।

समय-समय पर होने वाले अन्‍य कार्य तथा भविष्य की रूपरेखा

संस्थान न सिर्फ अपनी अकादमिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है बल्‍कि अन्‍य कार्यक्रम भी समय-समय पर यहां होते रहते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ जानने और सीखने का मौका मिलता है। उन्‍हें नये-नये लोगों से भी विचारों के आदान प्रदान करने का मौका मिलता है। विभाग का बिपार्ड के साथ एमओयू है। बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ भी विभाग का निबंधन है जिसके द्वारा फिल्‍म और फोटोग्राफी के कोर्स चलाये जायेंगे। आईपीआरडी के सहयोग से बिहार के डीपीआरओ को ट्रेनिंग दी गई। विभाग ने सीईसी, नई दिल्‍ली के सहयोग से डिजिटल कंटेंट डेवलपमेंट पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला आयोजित किया जिसमें अलग-अलग पृष्‍ठभूमि के पचास के आस-पास लोग शामिल हुए। इनमें पत्रकार, फिल्‍मकार, शोधार्थी, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे।बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के लिए विभाग ने कोर्स संचालित किये हैं।

बिहार दिवस के मौक़े पर विभाग ने एफटीटीआई पुणे के साथ मिल है सफलता पूर्वक दो दिन का पटकथा लेखन का वर्कशॉप का आयोजन भी किया। इस मौक़े पर सौ से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने इस मौक़े का लाभ उठाया। वर्त्तमान में मास्‍टर डिग्री कोर्स ही चलाया जा रहा है। आगे चल कर यहां पीएचडी शुरू करने की भी योजना है। साथ ही कई कोर्स प्रस्‍तावित है जिस में डिजिटल जर्नालिज्‍म, फोटोग्राफी, एनिमेसन, विकास पत्रकारिता आदि शामिल है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading