भोजपुर : थाईलैंड में आरा के साथ देश का नाम रौशन हुआ. 8 देश के प्रतिभागियों में आरा के प्रिंसिपल को अवार्ड मिला है. थाइलैंड के बैंकॉक में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड समारोह में ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को आईएसए-2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है. विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन के द्वारा बताया गया कि इस सम्मान समारोह में विश्व के कई देशों के साथ-साथ एशिया महादेश के लगभग 15 देशों के शिक्षाविदों और अधिकारियों को बैंकॉक में बुलाया गया था. ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, आरा की प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैन का नाम भी उस पैनल में शामिल था. विभिन्न देशों के पैनलिस्ट स्कालर्स से कई प्रश्न पूछे गए.
डॉ. सीपी जैन ने भारतवर्ष की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए अपने स्कूल में होलिएस्टिक डेवलपमेंट और न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर जोर दिया. (एनईपी)-2020 के प्रावधानों को कम समय में ही लागू करने की बात की. बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने की बातों को रखा.संतुलन की कसौटी पर शिक्षा के प्लेटफार्म पर खरा उतरने के लिए एक स्पेशल मोमेंटो भी प्रदान किया गया.
इसके साथ ही ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को आईएसए-2023 अवार्ड भी देकर सम्मानित किया गया. स्कूल की तरफ से इस अवॉर्ड को सिद्ध बिजय जैन ने प्राप्त किया. आगे बताया कि यह सम्मान और अवॉर्ड ज्ञान ज्योति के सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है.थाईलैंड के बैंकॉक शहर में भारत के प्रिंसिपल के अलावे अमेरिका, फिजी, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स, पाकिस्तान, नेपाल, बंगलदेश, म्यंमार, जाकरता, कंबोडिया इत्यादि देश के प्रतिनिधि शामिल हुए.
.