मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का बुरा हाल स्मार्ट सिटी योजनाओं को पूरा करने के लिए एजेंसियों को तारीख पर तारीख मिलती रही लेकिनअब भी शहर की व्यवस्था को पुख्ता नहीं कहा जा सकता।
पांच साल से स्मार्ट सिटी में रहने का सपना देख रहे शहरवासियों को अब तक शहर को साफ़, सुन्दर व स्मार्ट देखने का इंतज़ार है। यह तस्वीर है छाता चौक पुलिया के अंदर का , जहां पर बनी पुलिया की स्थिति काफी गंभीर दिख रही है। स्थिति इतनी बद्ततर है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नवनिर्मित पुलिया किसी भी क्षण ध्वस्त हो सकता है। 