समस्तीपुर : आधुनिक युग में कई बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल शहर में खुल गए हैं. यहां पर कई वैरायटी के सामान उचित कीमतों पर मिल जाते हैं, लेकिन इससे भी सस्ता सामान आपको लेना है तो आप मीना बाजार में आ सकते हैं. समस्तीपुर में आज भी मीना बाजार लगता है. यहां पर ₹2 से लेकर ₹500 तक का सामान उपलब्ध है. इस कारण यहां पर लोगों की काफी भीड़ रहती है.
बाजार में हर ग्राहक को सस्ता सामान खरीदना पसंद होता है. ऐसे में लोग सस्ते बाजारों को ढूंढते रहते हैं. समस्तीपुर शहर का एक ऐसा लोहे का पुल है, जहां पर मीना बाजार लगता है. इस मीना बाजार में 2 रुपए से लेकर 500 रुपए मूल्य तक का सामान उपलब्ध है. इसी का नतीजा है कि दूरदराज के लोग इस मीना बाजार में खरीदारी करने पहुंचते हैं.
यहां पर 200 दुकानें मौजूद
समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी पर बने लोहे के पुल पर कभी वाहनों का आवागमन होता था और इसी मार्ग से लोग समस्तीपुर शहर में प्रवेश करते थे, लेकिन पुल जर्जर होने के बाद इसके पास एक नए पुल का निर्माण हुआ. जिससे वाहनों की आवाजाही होने लगी और लोहे के पुल पर आवागमन प्रतिबंध हो गया, लेकिन पैदल चलते लोग आवागमन करने लगे और धीरे-धीरे छोटे-छोटे दुकानदार इस पुल पर दुकान खोलने लगे. आज के समय में इस लोहे के पुल पर करीब 150 से 200 दुकानें संचालित होती हैं. जिसे लोग मीना बाजार कहते हैं.
किचन के सामान से लेकर कपड़े तक हैं उपलब्ध
इस मीना बाजार में ग्राहकों के लिए ₹2 से लेकर 500 का सामान उपलब्ध है. इसमें जेवर, बच्चे, बढ़े और महिलाओं के कपड़े, दरी, तकिया का कवर, मच्छरदानी, घड़ी, चिप्स, पापड़ के साथ कई अन्य चीजें मिल जाएंगी.