मुंगेर: मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर नगर के उल्टा स्थान महादेव मंदिर काफी ऐतिहासिक है. इस मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर पहले माता पार्वती की मंदिर है. उसके बाद हीं महादेव का मंदिर का. सबसे खास बात यह है कि महादेव के गर्भ गृह का द्वार उल्टा है.मुंगेर जिला के तारापुर नगर स्थित उल्टा स्थान महादेव मंदिर में सावन महीने में विशेष पूजा होती है.
यहां महादेव की पंचमुखी शिवलिंग की पूजा और जलाभिषेक के लिए मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है.उल्टा स्थान महादेव मंदिर इलाके में बेहद खास है. इस मंदिर परिसर में जो महादेव की गर्भ गृह है, उसका द्वार पश्चिम दिशा की ओर खुलता है. जो आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा. जबकि हर मंदिर में भगवान महादेव का द्वार पूरब दिशा की ओर ही खुलता है.उल्टा स्थान महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पंचमुखी है. पंचमुखी शिवलिंग विरले ही देखने को मिलता है. यही वजह है कि इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है.
यहां मुंगेर सहित बांका और भागलपुर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इस मंदिर में शादी विवाह का कार्य भी संपन्न कराया जाता है.सावन की तीसरी सोमवारी पर उल्टा स्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महादेव के गर्भगृह स्थित पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दराज इलाके से लोग पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं.
