मुजफ्फरपुर: महाकाल सेवा दल की ओर से आमगोला स्थित शुभ आमंत्रण विवाह भवन प्रांगन मे तीसरी सोमवारी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क कावंरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कावंरियो के लिए गर्म पानी , ठंडा पानी ,नींबू पानी, नींबू चाय, भोजन ,सत्तू, फल एवं पेयजल आदि की उत्तम व्यवस्था की गई।

साथ ही संध्या मे भक्तो के लिए भव्य जागरण एवं महाकाल की झांकी का आयोजन किया गया । जिसमें अनील महाकाल ग्रुप ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का खूब मनोरंजन किया। साथ ही सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि इस बार मलमास पड़ने के कारण लगा की कावंरियो की संख्या कम रहेगी लेकिन बाबा गरीबनाथ के भक्त के आगे मलमास भी पीछे रह गया है। मौके पर संरक्षक अरविंद सिंह, प्रभात कुमार, रमेश रत्नाकर ,प्रवीण चौधरी , सचिव प्रकाश चौहान , अजीत पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, कुणाल पटेल, महेश सराफ, देव मिश्रा आदि गणमान्य मौजूद रहें। .
