दरभंगा : मिथिलांचल के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 12 बजे तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर महादेव की पूजा-अर्चना की है। दो सोमवारी की अपेक्षा इस सोमवारी श्रद्धालुओं की अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। सोमवार अलसुबह से ही श्रद्धालु शिवगंगा घाट के पवित्र जल में स्नान कर गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला के रास्ते में बनाए गए घुमावदार बैरिकेडिंग में महिला और पुरुष के लिए बनाए अलग-अलग कतार में लगकर पट खुलने का इंतजार करने लगे। प्रधान पुजारी और पंडा समाज की ओर से सरकारी पूजा होने के बाद करीब चार बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया।
पट खुलने के बाद महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को बारी-बारी से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया। जहां श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, अक्षत चढ़ाकर जलाभिषेक किया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह के दक्षिणी गेट से होते हुए मंदिर के पश्चिमी द्वार से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा दृष्टि से मंदिर परिसर, गर्भगृह, शिवगंगा घाट और बाजार के मुख्य द्वार तक चप्पे-चप्पे पर महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती रही। नगर पंचायत के स्वयंसेवक कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में पुलिस को सहयोग करते दिखे।
मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर बाजार के मुख्य द्वार तक कतारबद्ध श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष से मंदिर परिसर और आसपास का इलाका गुंजायमान रहा। बाजार में कांवड़िया समेत पूजा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पारो दर्शनीय और हजारी हाउस के निकट बैरिकेडिंग लगाकर सभी तरह के वाहनों के बाजार में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
बैरिकेडिंग स्थल पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती है। श्रद्धालुओं को पारो दर्शनीय से तीन किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचना पड़ रहा है। समस्तीपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सहरसा सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने पहुंचे हुए हैं। मंदिर में पूजा करने का सिलसिला देर शाम तक चलेगा। शाम में श्रृंगार पूजा और महाआरती होगी।