रिवर क्रूज से 300 लोग घूम सकेंगे पटना-भागलपुर के घाट; इन शहर के घाटों पर रो पैक्स वैसेल घुमाएगा

बिहार में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच सोमवार को समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। सचिव, पर्यटन विभाग अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में पर्यटन निदेशालय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव के दिशा-निर्देश में राज्य में गंगा नदी पर रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में दोनों जलयान (रो पैक्स वैसेल) राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे। इस जलयान पर पर्यटक परिभ्रमण, मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों के साथ अन्य मीटिंग्स आदि का भी आयोजन कर सकेंगे।

River Cruise Tour बक्सर और पटना से गुजरेगी विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज  यात्रा दो देश की सैर करेंगे टूरिस्ट - Worlds longest river cruise tour will  pass through Buxar and300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान

इस एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में प्रत्येक 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन किया जाएगा। पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच पहला और दूसरा जलयान (रो पैक्स वैसेल) भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला, (डॉल्फिन सेंचुरी) के बीच संचालित होगा। जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा। इस दौरान पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे। वहीं भागलपुर में भी गंगा घाटों का सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण कर सकेंगे।

पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि एमओयू के दो सप्ताह के भीतर पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे। इसके बाद इसका संचालन किया जा सकेगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करके पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पार्किंग के लिए 45 हजार वर्गफीट जमीन उपलब्श कराया गया

रो पैक्स वैसेल की पार्किंग के लिए जर्नादन घाट, दीघा, पटना के समीप (जेपी सेतु के पश्चिम) स्थित खाली भूखण्ड एवं कंगन घाट, पटना सिटी में नवनिर्मित मरिन ड्राइव ओवर ब्रिज पीलर संख्या 195 से 200 के बीच जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा कुल 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही भागलपुर में नमामि गंगे घाट, सुल्तानगंज के पूर्व दिशा में अवस्थित भूखण्ड चिन्हित किया गया है, जिसका रकवा 103.03 डिसमिल अर्थात 0. 4132 हेक्टेयर है। जलयान के संचालन से पूर्व घाट के समीप स्थायी रैंप, जेट्टी, सीढ़ी, घाट के निर्माण आदि का कार्य पर्यटन निगम के द्वारा संपन्न करा दिया गया है। कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार, सहायक निदेशक रंजन कुमार सहित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशालय तथा पर्यटन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading