बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा दौरे पर रहेंगे। वे दिवंगत पूर्व विधान पार्षद व समाजशास्त्री प्रो. विनोद चौधरी के आवास पर शाम 04.30 बजे पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलेंगे और उन्हें ढांढ़स बंधाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को चौधरी के छोटे भाई बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार चौधरी ने दी है।
विनोद चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे। उनके पिता स्व. उमाकांत चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। उनके निधन के बाद प्रो. विनोद चौधरी जनता दल यूनाइटेड में काफी सक्रिय रहे। गौरतलब है कि जदयू ने ही उन्हें एमएलसी बनने का मौका दिया था।
