मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना के अधिकारी भी रहे मौजूद

पटनाः हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के बलिदान और शौर्य को देशवासी याद करते हैं. इस अवसर पर पटना के करगिल चौक स्मृति पार्क में वर्षगांठ का कार्यक्रम हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार-झारखंड के कमांडिंग जनरल विशाल अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहिद जवान को श्रद्धांजलि दी.

Bihar :सीएम नीतीश कुमार ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- विपक्षी दलों के जुटान  से घबराहट में हैं, India से डर गए - Bihar News: Cm Nitish Kumar Attacks Bjp  Andबिहार के भी 18 वीर जवान हुए थे शहीद

आज से 24 साल पहले सरहद पर भारत के वीर जवानों ने प्राणों की आहुति देकर पाकिस्तानी सेना से विजय हासिल की थी और कारगील टाइगर हिल पर अपना तिरंगा लहराया था. इस युद्ध में बिहार के भी 18 वीर जवानों ने बलिदान देकर अहम भूमिका निभाई थी. देश और बिहार के लोग उनकी इस शहादत पर उन्हें नमन करते हैं. पटना का कारगिल चौक आज भी अपने उन जवानों की वीरता को याद दिलाता है.

युद्ध में 527 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक यह युद्ध चला था जब भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना को शिकस्त दी थी, लेकिन इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 527 जवानों को खोया था जबकि 1300 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे, भारतीय जवानों ने युद्ध में अपने खून का आखरी कतरा तक को निछावर कर दिया था.

26 जुलाई को हुई थी कारगिल युद्ध की समाप्ति

इन जवानों की जांबाज़ और शौर्य की कहानियों को आज भी पूरा देश महसूस करता है और करता रहेगा. यही वजह है कि देश भर में 26 जुलाई करगिल दिवस मनाया जाता है. देशवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में 26 जुलाई को ही कारगिल युद्ध की समाप्ति हुई थी और जिसने भारत की जीत हुई थी. देशवासियों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है.

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading