मुजफ्फरपुर: सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित निजी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर सांस्कृतिक चेतना मंच के द्वारा महान पार्श्व नायक मोहम्मद रफी की 43वीं पुण्य तिथी मनाई गई।
जिसकी शुरुआत मोहम्मद रफ़ी के गीतों से गायक बावला ने की। आगे विजय राठौर, चमेन्द्र तिवारी हरि सोनी, गौतम जी, राजकुमार गुप्ता ने श्रद्धाजंली अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक एस. के. कंचन, एवं नवीन श्रीवास्तव स्वरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मेयर निर्मला साहू, उप मेयर, मोनालिसा, मुजफ्फरपुर पार्षद संजय केजरीवाल, के. पी. पप्पू, सनय कुमार, समाजिक कार्यकती प्रभात, शहर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषण डा० अरुण साह, समाजसेवी संजीव मौजूद रहें।


