मुजफ्फरपुर : ‘दीवाना हुआ बादल…’,‘बाहों में तेरी मस्ती के घेरे….‘बार-बार देखो हजार बार देखो…’ जैसे गीतों से सजी शाम। मुजफ्फरपुर के मालीघाट चौक स्थित गुरुकुल संस्थान में शहर के जाने-माने एवं सुप्रसिद्ध लोग द्वारा मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर अपने गीतों के माध्यम से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
मोहम्मद रफी के 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था के संस्थापक निर्मल खन्ना ने बताया मोहम्मद रफी एक बेहतरीन गायक थे। वह हमारे अंदर सदैव जिंदा रहेंगे। इस तरह के हर वो मशहूर गायक जिन्होंने देश के लिए परचम लहराया है उन्हें गुरुकुल परिवार द्वारा श्रद्धांजलि दिया जाता है।

कार्यक्रम में डॉक्टर एचएन भारद्वाज, डॉ भानु शंकर श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र अजीत अग्रवाल,अश्वनी खत्री, रीता पराशर, रेखा सीमा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, डॉक्टर पल्लवी सिन्हा, पंकज धीर सहित कई जाने-माने लोग मौजूद रहे।

