मुजफ्फरपुर शहरी इलाके में एक साथ 12 नाका शुरू…..जाने किसे बनाया गया प्रभारी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहरी इलाके में एक साथ 12 नाका को शुरू किया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने सभी नाका प्रभारी की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। नगर थाना इलाके में तीन, अहियापुर इलाके में चार, सदर थाना इलाके में तीन, मिठनपुरा और काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में एक-एक नाका खोला गया है।

पूछ रहे लोग कौन चला रहा अहियापुर थाना! लूट हत्या और छिनतई हुई आम 17 दिनों  में 12 घटनाओं से दहशत में लोग - Loot murder and snatching incidents  increased people inसरैयागंज नाका का प्रभारी एएसआई हीरालाल पासवान, कन्हौली नाका नंबर एक का प्रभारी एएसआई नागेंद्र प्रसाद, पुरानी बाजार नाका में एखलाक उर्रहमान, झपहां टीओपी में मंगल सिंह, बैरिया टीओपी में एसआई दीपक कुमार, पटियासा टीओपी में मो. आलम, एसकेएमसीएच टीओपी में विजय प्रसाद, खबड़ा टीओपी में रंजीत कुमार, कच्ची पक्की में रमेश लाल श्रीवास्तव, पताही टीओपी में रेखा कुमारी, आमगोला टीओपी में शशिभूषण और मालीघट टीओपी में सदावृक्ष पासवान को प्रभारी बनाया गया है।

Service pistol theft case पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल से रेफर करा निकल  गया आरोपित - Kazi mohammadpur police station : Referred from hospital  before police arrived in Service pistol theft case

बताया गया कि तत्कालीन एएसपी दीपिका सूरी के प्रयास से वर्ष 2002 में कन्हौली नाका नंबर एक खोला गया था। इससे पहले यह नाका बंद था। बीते छह साल पहले इस नाका से इंसास राइफल व 20 गोलियां चोरी हो गई थीं। इसके बाद कन्हौली नाका बंद हो गया था। इसी तरह गोलू हत्याकांड के बाद से आमगोला नाका बंद हुआ था। बीते दो साल पहले सरैयागंज नाका बंद हुआ था। बैरिया, मालीघाट नाका भी आठ साल पहले बंद हुआ था।

Musahri, Muzaffarpur : मुशहरी: मिठनपुरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 शराबियों  को किया गिरफ्तार, सदर अस्पताल में जांच के बाद भेजा जेल | Public App

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading