बिहार सामाजिक चेतना की एक और नई मिसाल पेश करने जा रहा है. बिहार सरकार पहली बार शासकीय सेवाओं के लिए ट्रांसजेंडर्स की भर्ती कर रही है. सिपाही के लिए होने वाली नियुक्तियों में 56 हिजड़ा और ट्रांसजेंडर भी होंगे. यह संख्या देशभर में पुलिस बल में सबसे ज्यादा बिहार में हो सकती है. बिहार की राजनीतिक चेतना सबसे ज्यादा सरकारी सेवाओं में समाज की विविधता की मौजूदगी को लेकर सक्रिय दिखती है. 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बनाम भारत संघ और अन्य की याचिका पर ट्रांसजेंडर्स को “थर्ड जेंडर” के रूप में मान्यता देने का फैसला सुनाया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में विभिन्न राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार ने कई तरह की कार्यवाहियों कीं लेकिन सरकारी सेवाओं में उनकी नियुक्तियों को लेकर कई तरह की बाधाएं आती हैं. इनमें सबसे बाधा राज्य सरकार की पुलिस सेवाओं में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर है.
राजस्थान पहला राज्य बना था
राजस्थान पहला राज्य था जब 24 साल की गंगा कुमारी को पुलिस बल में शामिल किया गया. उन्हें दो वर्ष तक कानूनी लड़ाई के बाद यह नियुक्ति 2017 में मिली थी. छत्तीसगढ़ में 2021 में 13 ट्रांसजेंडर्स की पुलिस बल में भर्ती की खबर है. मध्य प्रदेश की सरकार ने ट्रांसजेंडर को पिछड़ा वर्गों की सूची में तो शामिल कर लिया लेकिन पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण में ट्रांसजेडर्स की हिस्सेदारी और खासतौर से पुलिस बल में देखने को नहीं मिलती.

महाराष्ट्र ने तो कोर्ट में विरोध किया
कर्नाटक में तो पुरुष ट्रांसजेंडर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए. महाऱाष्ट्र सरकार ने तो उच्च न्यायालय के समक्ष यह तक कह दिया कि वह पुलिस बल में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती के आदेश को रद्द कर दें. महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का कहना है कि पुलिस बल में थर्ड जेंडर की भर्ती व्यवहारिक नहीं है. महाऱाष्ट्र में निकिता मुखयदल ने 2022 में महाराष्ट्रमें पुलिस बल के लिए आवेदन किया था.
बिहार में सिपाही के 56 पदों पर होगी ट्रांसजेंडर्स की भर्ती
पुलिस बल में ट्रांसजेंडर की भर्ती के मामले में बिहार देश के स्तर पर सबसे आगे निकल रहा है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) का संकल्प संख्या 386, दिनांक 14.01.2021 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या 12722, दिनांक 12.09.2014 के आलोक में बिहार राज्य के किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर को पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 के क्रमांक 47 पर शामिल किया गया है. बिहार में कुल 21 हजार 391 सिपाही-पद पर भर्ती करने का विज्ञापन राज्य सरकार ने जारी किया है. इसमें कुल कुल 56 पदों पर ट्रांसजेंडर की नियुक्ति करने का प्रावधान है. विज्ञापन में थर्ड जेंडर के लिए किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेंडर (थर्ड जेंडर) संबोधन का इस्तेमाल किया गया है.