गरीबों का ‘सहारा’ बनी अन्नपूर्णा रसोई, फ्री में मिलता है भरपेट भोजन….

पूर्वी चम्पारण : अगर आप गरीब, असहाय, बेबस, लाचार, दैनिक मजदूर, ऑटो, ठेला, रिक्शा चालक हैं और रात को भूखे पेट सोने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अब आप हर सोमवार की रात को फ्री में भरपेट खाना खाना चाहते हैं, तो पूर्वी चंपारण के बापूधाम रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं. यहां प्रत्येक सोमवार की रात्रि 8:00 से 11:00 बजे के बीच रन इंडिया फाउंडेशन और अनिरुद्ध सेवा फाउंडेशन के द्वारा गरीब, असहाय, बेबस, लाचार, दैनिक मजदूर, ऑटो, ठेला, रिक्शा चालक एवं आमजनों के लिए “श्री साईं अन्नपूर्णा रसोई” चलाई जाती है. यहां उन्हें पेट भर भोजन कराया जाता है.

Wedding Food: शादियों में मन भर कर खाएं ये फूड्स, नहीं बढ़ेगा वजन! | wedding eat these food to control your weight in hindi | TV9 Bharatvarsh
अनिरुद्ध सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष-सह-जानपुल व्यवसायी संघ मोतिहारी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले 5 सप्ताह से प्रत्येक सोमवार की रात्रि 8:00 से 11:00 के बीच गरीब, असहाय, रिक्शा चालक, ऑटो चालक एवं आम जनों के लिए “श्री साईं अन्नपूर्णा रसोई” चलाई जा रही है. बीते सोमवार को कढ़ी चावल खिलाया गया था.

पुण्यतिथि, एनिवर्सरी व बर्थडे पर शामिल हों
श्री गुप्ता ने बताया कि जब से यह रसोई शुरू की गई है लोग आगे आ रहे हैं एवं अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर “श्री साईं अन्नपूर्णा रसोई” का हिस्सा बन रहे हैं. विगत सोमवार को बानियापट्टी निवासी राजकुमार प्रसाद की धर्मपत्नी रामावती देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बड़े पुत्र राजीव कुमार, रन इंडिया फाउंडेशन और अनिरुद्ध सेवा फाउंडेशन के द्वारा बापूधाम स्टेशन पर 500- 600 लोगों के बीच नि:-शुल्क भोजन वितरण किया गया. इस दौरान कई समाजसेवी मौजूद थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading