बिहार : सूबे की राजधानी पटना समेत राज्य के दक्षिणी भागों में आज अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. आज भी कई स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो धूप निकलने के बावजूद गर्मी व उमस से लोगों को काफी राहत मिली है. पटना सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 37.0 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान भभुआ के अधवारा में सर्वाधिक 81.4 मिमी और मधेपुरा जिले में 80.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस बाबत मौसम विभाग ने किशनगंज, पूर्णिया, भभुआ, रोहतास जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पटना सहित 19 जिलों में आंशिक बारिश होने की संभावना है.
दक्षिणी भागों में भारी बारिश
दक्षिणी भागों में झमाझम वर्षा हो रही है. पटना समेत दक्षिणी भागों में मेघ मेहरबान है. बता दें कि फिलहाल उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिणी भागों में अधिक वर्षा देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रभाव अगले 04 दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा. गुरुवार को किशनगंज, पूर्णिया, भभुआ, रोहतास जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पटना समेत 19 जिलों में आंशिक वर्षा की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 40 किमी प्रतिघंटे रहने के आसार हैं.
विभाग ने जारी किया है यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गहरे दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी की ओर बना हुआ है. वहीं, मानसून द्रोणी रेखा की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से व पूर्वी सीमा गोरखपुर, गया से होकर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इनके प्रभाव से उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भागों में वज्रपात, मेघ गर्जन व वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.