पटना में अब सड़कों को गंदा करने वालों की खैर नहीं, जेल जाने की आ सकती है नौबत

पटना : राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए अब नगर निगम कठोर कदम उठाने जा रहा है. सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों की पहचान सीसीटीवी से करके उनका नाम सड़क शत्रु की लिस्ट में डाला जा रहा है. 500 रुपए जुर्माना के साथ राजधानी में लगे बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर सड़क शत्रुओं की तस्वीर भी दिखाई जा रही है, लेकिन निगम अब शहर में गंदगी फैलाने वाले सड़क शत्रुओं के लिए कठोर कदम उठाने जा रहा है. अब न सिर्फ उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा, बल्कि CRPC की धारा 133 के अंतर्गत उन पर वाद चलाया जाएगा.

careful: Now anybody would broken traffic rules in Bihar then they will get one and half hour Class along with fine paid this New system implemented in other districts on lines ofइसी क्रम में इनकी एक सूची भी तैयार कर अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां दी जाएगी. जिस पर सीआरपीसी की धारा 133 के तहत शहर को गंदा करने के लिए वाद चलेगा. नगर निगम के सभी अंचल को इसके लिए निर्देश दिया गया है.

लाल सूची में दर्ज होगा नाम
पटना नगर निगम द्वारा सभी अंचल को एक विशेष लाल सूची उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें सड़क शत्रु का नाम और पता अंकित करना होगा. इस लाल सूची को अनुमंडल पदाधिकारी के यहां भेजा जाएगा. इस लाल सूची में अंकित नामों पर सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कारवाई की जाएगी. पटना की प्रमुख सड़कों के साथ गलियों में भी सड़क शत्रु की पहचान करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20-20 का टारगेट अंचलों को दिया गया है यानी हर वार्ड से प्रतिदिन 20 सड़क शत्रुओं की पहचान करनी है. सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं अंचल के अन्य पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

इन 4 राज्यों में लागू नहीं हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट, जानें कौन-सा नियम तोड़ने पर है कितना जुर्माना - motor vehicle act not implemented in 4 states-mobile

सीसीटीवी की मदद से भी होती है पहचान
पटना वालों को कैमरे ने स्वच्छता का पाठ पढ़ा दिया है. साफ- सफाई के लिए नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है और सड़क शत्रु की पहचान कर रहा है. यह अभियान सभी 75 वार्डों में लागू है. सड़क शत्रु से 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है. पटना को गंदा करने वालों की पहचान कर सड़क शत्रु का नाम दिया जा रहा है. साथ ही शहर में लगे बड़े बड़े एलईडी स्क्रीन पर तस्वीर भी दिखाई जा रही है. दरअसल, 01 से 15 अगस्त तक ‘मेरी सड़क, मेरी जवाबदेही’ कार्यक्रम के तहत यह तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने पटनावासियो से अपील करते हुए कहा कि शहर को कचरा मुक्त, स्वच्छ बनाने में सहयोग करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading