भागलपुर : इंटर के छात्रों के लिएअच्छी खबर है. नामांकन से छुटे छात्र अब नामांकन ले पाएंगे. इंटर में अब तक नामांकन नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्पॉट एडमिशन के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. 15 अगस्त तक छात्र संबंधित स्कूल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. वही कॉमर्स और आर्ट्स में बची रह गई सीटों पर 17 तक नामांकन ले सकते हैं. स्पोर्ट्स कोटा के तहत 17 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं.
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वैसे छात्रों को स्पॉट एडमिशन का मौका दिया है. जिनका नाम मेधा सूची में शामिल नहीं था. अगर आप नामांकन से चूक गए हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. वहीं आपको बता दें कि अगर आप नामांकन लेना चाहते हैं तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर आवेदन देकर 15 अगस्त तक शुल्क जमा करा सकते हैं.
नोट कर लें तारीख
समिति ने नामंकन को लेकर विद्यालय या महाविद्यालय के प्रचार्य को 16 अगस्त तक अपडेट करने का निर्देश दिया है. वहीं आपको बता दें कि स्पोर्ट्स कोटा के तहत 17 अगस्त तक नामंकन ले सकते हैं. अगर आप किसी कारण वश नामंकन से वंचित रह गए हैं तो आप नामंकन ले सकते हैं. आप विद्यालय या महाविद्यालय जाकर भी सम्पर्क कर सकते हैं.