मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरंगमा कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर पुष्पा प्रसाद एवं प्रशिक्षू छात्राओं-छात्रों के द्वारा वंदे मातरम् गाकर किया गया।


तत्पश्चात देश वंदना तथा नृत्य की प्रस्तुति की गई। सुरंगमा कला केंद्र संचालक डॉक्टर पुष्पा प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या को सुरंगमा कला केंद्र के प्रशिक्षु छात्र छत्राओं के द्वारा यह कार्यक्रम मनाया जाता है।


उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज बच्चों ने अपने नृत्य-गायन के माध्यम से देश के लिए प्रस्तुति दी है। बच्चों के ह्रदय में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है। देश के युवाओं को अपने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए। जिससे कि वो अपने देश के विकास में भागीदारी दें सकें।

