पटना: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के महादलित टोला खपुरा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति राम लखन चौधरी के समक्ष झंडारोहण किया. पुनपुन के खपुरा महादलित टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के बाद पूरे गांव की सूरत और सीरत बदल गई है. गांव में कई बुनियादी योजनाओं की घोषणा की गई है.
खपुरा महादलित टोला में नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन
नीतीश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक केंद्र ,आंगनवाड़ी केंद्र, जीविका केंद्र, सड़क चौकीकरण समेत कई योजनाओं की खपुरा गांव के लोगों को सौगात दी है. कई करोड़ रुपए की राशि की भी स्वीकृति दी गई है. इस मौके पर राम लखन चौधरी काफी खुश और उत्साहित दिखे.
महादलित टोला के लोगों को सौगात
इसके साथ ही पूरे गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर उत्साह देखते बन रहा था. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं और प्रत्येक साल हर महादलित टोले में जाकर झंडारोहण करते हैं. इसके पीछे वजह यह है कि महादलित समाज के सबसे अंतिम पंक्ति मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. इसको लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत पूरे जिला प्रशासन मुस्तैद हैं.
कई योजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले वृक्षारोपण किया. उसके बाद में झंडारोहण करते हुए राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी. उसके बाद कुशल युवा कार्यक्रम जीविका महिलाओं को करोड़ों रुपए की चेक प्रदान कि गए और साथ ही कई योजनाओं की घोषणा भी की गई.