फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे नीतीश कुमार, कयासों पर सीएम ने लगाया ‘फुलस्टॉप’

पटना : बिहार में एक बार फिर लोकसभा चुनाव और सीएम नीतीश की चुनावी सीट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. JDU के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया कि वो वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब ऐसे में सियासी गलियारों में सवाल ये उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले बैकफुट पर आ गए हैं.

CM Nitish Kumar Yatra बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा की तारीख  तय इस जिले से शुरू करेंगे नया सफर - CM Nitish Kumar Yatra date fixed will  start new journeyसीएम के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान ने महीनों से फूलपुर सीट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है, लेकिन बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी को मानो इससे बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. जिससे भुनाने में पार्टी पीछे नहीं हट रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने तो ये तक कह दिया कि नीतीश कुमार जानते हैं कि उनकी प्रतिष्ठा नहीं बचने वाली है.

सीट को चुनना सीएम का अधिकारी क्षेत्र- JDU

एक तरफ बीजेपी तंज कस रही है तो वहीं अब JDU सीएम के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल करने में लगी है. जहां JDU कह रही है कि किस सीट से टुनाव लड़ना है ये सीएम का अधिकार क्षेत्र है. वहीं, सहयोगी दल RJD की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई सालों तक केंद्र में मंत्री रहे हैं. यही वजह है कि बिहार के बाहर के लोग और कार्यकर्ता चाहते हैं कि फूलपुर से चुनाव लड़े.

फूलपुर सीट का सियासी समीकरण

सवाल उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश के फूलपुर सीट को लेकर ये कयास लगाए क्यों गए? इसका जवाब है सीट का सियासी समीकरण. दरअसल, फूलपुर संसदीय सीट पर सबसे बड़ी आबादी दलितों की है. जहां दलितों की करीब 18.5 फीसदी आबादी है. इसके बाद पटेल और कुर्मी वोटर हैं. इनकी आबादी 13.36 फीसदी है. मुस्लिम वोटर भी यहां 12.90 फीसदी हैं. इनके अलावा करीब 11.61 फीसदी ब्राह्मण भी प्रयागराज की इस दूसरी लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं. वैश्यों की आबादी करीब 5.4 फीसदी है. इनके अलावा कायस्थ करीब 5 फीसदी, राजपूत 4.83 फीसदी, भूमिहार 2.32 फीसदी हैं. कुल मिलाकर सवर्ण वर्ग की आबादी यहां 23 फीसदी है.

कयासों पर सीएम ने लगाया ‘फुलस्टॉप’

समीकरण से तो साफ है कि अगर सीएम नीतीश यहां से चुनाव लड़ते हैं तो दलित, कुर्मी और मुस्लिम वोटर्स के भरोसे उनकी चुनावी नैया पार हो सकती है. हालांकि सीएम ने खुद ही इन कयासों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. साथ ही सीएम ने ये भी साफ कर दिया है कि उनकी इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं बल्कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने की है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading